टिहरी, जुलाई 3 -- तहसीलदार देवप्रयाग सूरजपाल सिंह रावत के सेवा निवृत होने पर उन्हें यहां भावभीनी विदाई दी गयी। एसडीएम कीर्तिनगर नीतू चावला ने उनकी 38 वर्ष की निष्ठा पूर्वक दी गयी सेवाओं की प्रशंसा की। नव नियुक्त तहसीलदार धीरज राणा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कृष्ण कांत कोटियाल, पूर्व सभासद रूपेश गुसाई,कैप्टन नवलकिशोर, आरके मनोहर नेगी, अभिषेक रतूड़ी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी राजेंद्र बिष्ट, कनिष्ठ सहायक वीरेंद्र आदि ने तहसीलदार रावत की कार्यशैली व व्यवहार की प्रशंसा करते हुये उनका माल्यापर्ण किया। जनवरी 2024 में देवप्रयाग में तहसीलदार नियुक्त हुए सूरजपाल सिंह रावत ने इस मौके पर सभी का आभार जताया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...