बदायूं, जुलाई 4 -- बिल्सी। तहसीलदार प्रभा सिंह ने तहसील क्षेत्र के गांव नूरपुर पिनौनी समेत तीन गोशालाओं का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गोशालाओं में गंदगी मिलने पर उन्होनें संचालक को कड़ी फटकार लगाई। सबसे पहले उन्होंने नूरपुर पिनौनी की गोशाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान यहां करीब 350 गोवंश गोशाला में मिले। मगर परिसर में पर्याप्त सफाई न होने पर संचालक से नाराजगी जताई। इसके बाद गढ़ी खानपुर की गोशाला को देखा। यहां मात्र 15 गोवंश थे। यहां गोवंशों को हरा चारा, भूसे और पानी की व्यवस्था की जांच की। जिसमें हरा चारा न मिलने से पशुओं की हालत काफी कमजोर मिली। सैफुल्लागंज की गोशाला में कुल 50 पशु मिले। यहां भी हरा चारा तथा साफ-सफाई ना मिलने पर संचालक से नाराजगी जताई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...