मेरठ, नवम्बर 27 -- सरधना। बुधवार को सरधना तहसीलदार की कोर्ट में एक मामले को लेकर मारपीट हो गई। पेशकार पर गंभीर आरोप लगाकर एक अधिवक्ता ने मारपीट की। हालांकि पेशकार ने ऐसी किसी भी घटना से इंकार किया है। जबकि इस मामले की दिनभर लोगों में चर्चा होती रही। सूत्रों ने बताया कि बुधवार को तहसीलदार एसआईआर कार्यक्रम के निरीक्षण को फलावदा गई हुई थी। दोपहर में अधिवक्ता कोर्ट में विभिन्न वाद में पैरवी करने व तारीख लेने तहसीलदार कोर्ट पहुंच रहे थे। उसी समय एक अधिवक्ता वहां पहुंचे और एक जमीनी मामले में पेशकार पर वादी-प्रतिवादी से रिश्वत वसूलने के आरोप लगाकर हंगामा कर दिया। पेशकार व अधिवक्ता में कहासुनी बढ़ गई। बताया गया कि तभी अधिवक्ता में पेशकार से हाथापाई कर दी। इस दौरान कोर्ट में मौजूद लोगों ने किसी तरह बीच बचाव कराया। इसके बाद मामला एसडीएम उदित नारायण ...