महाराजगंज, दिसम्बर 18 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। फरेंदा तहसील परिसर में अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र जारी किए जाने की मांग को लेकर सोमवार से चल रही भूख हड़ताल प्रशासनिक हस्तक्षेप के बाद समाप्त हो गई। तहसीलदार वशिष्ठ वर्मा ने तहसील परिसर पहुंचकर आंदोलनकारियों से वार्ता की और उनकी समस्याएं सुनीं। तहसीलदार ने मौके पर ही हड़ताल पर बैठे आठ लोगों में से दो लोगों अमित श्याम और प्रियांशु श्याम का अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र जारी कराकर सौंपा। इसके साथ ही उन्होंने शेष लोगों के जाति प्रमाण पत्र एक सप्ताह के भीतर जारी करने का आश्वासन दिया। तहसीलदार के आश्वासन के बाद हड़ताल कर रहे लोगों ने भूख हड़ताल समाप्त करने की घोषणा की। आंदोलनकारियों का कहना था कि प्रमाण पत्र के अभाव में छात्रों को शिक्षा, छात्रवृत्ति व अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रह...