प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 11 -- पट्टी, हिन्दुस्तान संवाद। फर्जी जाति प्रमाण पत्र का लाभ लेने की मांगी गई जनसूचना को लेकर तहसीलदार पर अभद्रता करने का आरोप लगाया गया है। कंधई क्षेत्र के पूरे देवजानी निवासी आशीष कुमार तिवारी ने मंगलवार को डीएम को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि उन्होंने पड़ोसी ग्राम सभा में कुछ लोगों ने सामान्य होने के बाद भी छुपा कर फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनवा लिया है। जिसकी जन सूचना आशीष की ओर से मांगी गई थी। उसे बार-बार तहसील का चक्कर कटवाया गया। सूचना नहीं दी गई। सोमवार शाम उसे सूचना देने के लिए बुलाया गया। आरोप है कि उसे सूचना देने के बजाए धमकी दी गई और फर्जी मुकदमे में फंसाने की बात कही गई। आशीष रात में ही तहसीलदार आवास के सामने ही धरने पर बैठ गया। सूचना मिलने पर कोतवाल आदित्य सिंह मौके पर पहुंचे और समझा बुझाकर उसे घर...