बस्ती, फरवरी 22 -- गायघाट, हिन्दुस्तान संवाद। कलवारी थानाक्षेत्र के नगर पंचायत गायघाट स्थित अटल वार्ड में गोली चलने की घटना में शुक्रवार को नया मोड़ आ गया। प्रकरण में गोली चलाने के आरोपी बताए गए लक्ष्मी के भाई की पत्नी ने थाने पर तहरीर देकर हरिशंकर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। साथ ही पुलिस को आडियो व वीडियो की फुटेज साक्ष्य के रूप में उपलब्ध कराई गई है। थानाध्यक्ष कलवारी जनार्दन प्रसाद ने बताया कि लक्ष्मी, हरिशंकर की दुकान पर विगत कई वर्षों से काम करता था। वेतन विसंगतियां की वजह से उसने काम छोड़ दिया। लक्ष्मी को वापस दुकान पर लाने के लिए हरिशंकर द्वारा प्रयास किया जा रहा था। बात बनती नहीं देख गोली चलने की मनगढ़ंत कहानी रची गई। मौके पर पहुंच कर सारे मामले की छानबीन की गई। झूठी सूचना देने वाले तीनों आरेापित हरिशंकर तिवारी, अनमोल त्रिपाठी व राज त...