हरदोई, अगस्त 1 -- हरदोई, संवाददाता। थाना क्षेत्र बेहटा गोकुल के गांव में 20 वर्षीय युवती ने गांव निवासी एक युवक पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। थाने में सुनवाई नहीं होने पर गुरुवार को पीड़िता ने एसपी से मिलकर आरोपी युवक पर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती की मां ने बताया दिनांक 30 जुलाई की शाम करीब छह बजे बेटी शौच के लिए बाहर बाग में जा रही थी। उसी समय गांव निवासी एक युवक ने बुरी नीयत से उसका हाथ पकड़ जमीन पर गिरा लिया। छेड़छाड़ करने लगा। शोर सुनकर वह और चचेरा भाई मौके पर पहुंचे। तब आरोपी ईंट से हमला करके मौके से भाग गया। पीड़िता ने बताया कि थाने बाहर अब तहरीर नहीं लिखी जा रही। जब थाने गए तो वहां मौजूद एक दरोगा ने कहा अगर तहरीर नहीं लिख सकते तो हरदोई जाओ। हमारे पास इतना समय नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...