शाहजहांपुर, नवम्बर 18 -- पुलिस ने पीलीभीत जनपद के अफीम तस्कर को डेढ़ लाख रुपए से अधिक कीमत की फाईन अफीम बरामद कर जेल भेजा है। हुलासनगरा रेलवे ओवरब्रिज के समीप संदिग्ध युवक को मुखबिर की सूचना पर भ्रमणशील पुलिस टीम ने मंगलवार शाम दबोच लिया। जामा तलाशी में उसके पास 512 ग्राम फाईन अफीम मिली। पुलिस के मुताबिक पूछताछ में खुलासा हुआ तस्कर पीलीभीत जनपद के थाना बीसलपुर अंतर्गत ग्राम जल्लापुर का सैफ मियां पुत्र अफसर है। अभियुक्त के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर चालान कर दिया गया। पुलिस के मुताबिक बरामद अफीम की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1 लाख 56 हजार रुपए है। पूछताछ में मिली जानकारी के मुताबिक अग्रिम जांच पड़ताल जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...