देवरिया, सितम्बर 12 -- मईल, हिन्दुस्तान संवाद। पुलिस ने एक पिकअप से दो गोवंशीय पशुओं को बरामद कर लिया जबकि तस्कर फरार हो गए। बरठा चौराहे पर एस आई कमलेश यादव पुलिस बल के साथ चेकिंग कर रहे थे। तभी पुलिस को देख पशु तस्कर पिकअप लेकर सलेमपुर की तरफ भागने लगे। पुलिस को पीछा करता देख पशु तस्कर रामधर पिपरा गांव के सामने पिकअप छोड़ कर भाग गए। थानाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह ने बताया की पिकअप को कब्जे में लेकर अज्ञात पशु तस्कर के खिलाफ पशु क्रूरता व गोवध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनों गौ वंशीय पशु को नरियावं पशु आश्रय केंद्र भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...