गोरखपुर, जनवरी 19 -- सिकरीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत सिकरीगंज पुलिस ने एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1.45 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन में, पुलिस अधीक्षक दक्षिणी दिनेश कुमार पुरी तथा क्षेत्राधिकारी खजनी कमलेश सिंह के पर्यवेक्षण में की गई। थानाध्यक्ष सिकरीगंज आशीष कुमार तिवारी के नेतृत्व में उपनिरीक्षक अजीत प्रताप सिंह पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे। इसी दौरान गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे के अंडरपास के नीचे एक संदिग्ध युवक पुलिस को देखकर भागने लगा। संदेह होने पर पुलिस टीम ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पीठू बैग से 1.45 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम स...