बगहा, अप्रैल 21 -- बगहा, नगर प्रतिनिधि। बगहा-भैरोगंज पथ पर बाइक से भाग रहे शराब तस्कर का पीछा कर रही नगर थाने की गाड़ी रविवार को परसा मोड़ के राइस मिल के पास पलट गई। हादसे में पुलिस अधिकारी इस्तेहाक अहमद व चालक जख्मी हो गये। उन्हें बगहा अनुमंडल अस्ताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद भी पुलिस ने हार नहीं मानी और खदेड़कर शराब तस्कर चौतरवा थाने के धर्मकाटा निवासी विकास कुमार यादव को दबोच लिया। प्रभारी थानाध्यक्ष ऋषिकांत सिंह ने बताया कि तस्कर के पास से 17 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिली थी कि नगर थाना क्षेत्र के मालपुरवा से भारी मात्रा में शराब की खेप भैरोगंज जा रही है। सत्यापन में सूचना सही निकली। पुलिस की टीम छापेमारी के लिए निकली। इस द...