नोएडा, फरवरी 25 -- नोएडा। सेक्टर-113 पुलिस ने एफएनजी सर्विस रोड से बिसरख निवासी 26 वर्षीय सुजन हल्दर को एक किलो सौ ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ सेक्टर-113 और सेक्टर-39 थाने में दो केस आर्म्स और एनडीपीएस ऐक्ट की धारा में दर्ज हैं। इसके अलावा सेक्टर-20 पुलिस ने सेक्टर-27 के तिकोनिया पार्क के पास से प्रदीप हलदर को दबोचा। उसके पास से भी एक किलो सौ ग्राम गांजा बरामद हुआ है। वर्तमान में प्रदीप छलेरा गांव में रह रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...