अररिया, दिसम्बर 7 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि सोनामणि गोदाम पुलिस ने शनिवार को काली मंदिर के निकट नेपाल से ले जा रहे 9 लीटर नेपाली शराब और दो लीटर 625 एमएल अंग्रेजी शराब जब्त किया है। इसके साथ ही बाइक के साथ दो शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। थानेदार चंदन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि नेपाल से बाइक सवार शराब लेकर भारतीय क्षेत्र होकर जाने वाल है। सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई को लेकर बताए गए जगह पर पहुंचा तो देखा नेपाल की और से आज बाईक आ रहा है। पुलिस को देखते ही बाईक चालक भागने लगा। पुलिस बल के सहयोग से बाईक चालक सहित उस पर सवार एक अन्य व्यक्ति को पकड़ लिया गया। बाइक की तलादी लेने पर 9 लीटर नेपाली शराब और दो लीटर 365 एमएल विदेशी अंग्रेजी शराब जब्त किया गया। गिरफ्तार व्यक्ति जागीर पारसी पंचायत के टेढ़ी कात निवासी शिवधर ...