फरीदाबाद, नवम्बर 5 -- फरीदाबाद, संवाददाता। अपराध जांच शाखा बदरपुर बॉर्डर की टीम ने मादक पदार्थ की तस्करी के आरोप में एक नाइजीरियन समेत चार युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 12.20 ग्राम एमडीएमए और करीब दो किलो किलोग्राम गांजा बरामद किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अपराध शाखा बॉर्डर की टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर नाइजीरिया निवासी न्नैमेका पास्कल को सूरजकुंड एरिया से गिरफ्तार किया है। अपराध जांच शाखा ऊंचा गांव की टीम ने भाविया निवासी धीरज नगर को 1.127 किलोग्राम गांजा के साथ, अपराध जांच शाखा एनआईटी ने राजीव कॉलोनी निवासी प्रेमपाल को 380 ग्राम गांजे के साथ सेक्टर -56 एरिया से और अपराध जांच शाखा डीएलएफ ने राजीव कॉलोनी निवासी साहिल को 500 ग्राम गांजा के साथ बुढ़िया नाला सराय ख्वाजा क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।

ह...