सिद्धार्थ, जुलाई 20 -- ककरहवा। मोहाना थानाध्यक्ष रोहित कुमार उपाध्याय ने शनिवार को मातहतों के साथ थाना सभागार में बैठक कर तस्करी पर तत्काल प्रभावी अंकुश लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बॉर्डर क्षेत्र में किसी भी स्थित में डाई, यूरिया खाद, गेहूं, चावल, कपड़ा, पेंट, चीनी, टाइल्स, इलेक्ट्रानिक सामान, मोटर पार्ट्स, अवैध शराब आदि की तस्करी न होने पाएं। इस पर तत्काल अंकुश लगाएं। अपने-अपने क्षेत्र के गांवों व कस्बों में तस्करों को चिन्हित कर उनकी गतिविधियों पर नजर रखें। जिससे तस्करी पर रोक लग सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...