मोतिहारी, सितम्बर 17 -- डुमरियाघाट। खजुरिया चौक से पुलिस ने एक कंटेनर ट्रक पर लदे तस्करी के पशुओं (भैस) को पकड़ा है। मौके से चार तस्कर भी पकड़े गये है। पशुओं की खेप उत्तर प्रदेश से लोड कर बंगाल ले जाया जा रहा था। पकड़े गए सभी तस्कर यूपी के रहने वाले हैं। जिसमें राशिद शामली यूपी के बनत गांव का राशिद शामली , पक्की गढ़ी के मोहम्मद फैयाज अब्दुल्ला , मेरठ का मोहम्मद इमरान व मुजफ्फरनगर जिले के शाहपुर का आसमोहम्मद शामिल है। थानाध्यक्ष विवेक कुमार बालेंदु ने बताया कि सूचना मिली कि एक कंटेनर से मवेशी जा रहा है। उसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए डुमरिया घाट पुल के समीप से गोपालगंज की ओर से आ रहे ट्रक को रोक गया तो चालक गाड़ी ले कर भागने लगा उसी क्रम में पीछा कर ट्रक को पकड़ा गया। जिसमें से 22 मवेशी को जब्त किया गया। जब्त मवेशी को पिपराकोठी स्थित जिला परिष...