कानपुर, जनवरी 2 -- शराब की तस्करी करके बिहार ले जा रहे युवक को जीआरपी ने दबोच लिया। इसके कब्जे से करीब दस हजार की अंग्रेजी शराब बरामद हुई है। तस्कर हरियाणा से तस्करी करके कानपुर सेंट्रल आया था औऱ यहां से बिहार जाने को ट्रेन का इंतजार कर रहा था। जीआरपी प्रभारी ओएन सिंह ने बताया कि माघ मेला के मद्देनजर शुक्रवार को चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान दोपहर 13 : 40 बजे पार्सल साइड कूडाघर के पास एक युवक लाल रंग का बैग लेकर खड़ा दिखा। उससे पूछताछ की तो वह गोलमोल जवाब देने लगा। जब उसके बैग की तलाश ली गई तो उसमें अंग्रेजी शराब के 48 क्वार्टर मिले। उसे थाने ले जाया गया। उसने अपना नाम आदिल निवास राजीपुरा, जालौन बताया। यह भी बताया कि तस्करी की शराब बिहार बॉर्डर तक सप्लाई करने ले जा रहा था। वहीं, जीआरपी ने मुकदमा दर्ज कर किया है।

हिंदी हिन्दुस्त...