किशनगंज, दिसम्बर 15 -- दिघलबैंक, (नि.स.)। प्रखंड अंतर्गत एसएसबी 12वीं बटालियन डी कंपनी कंचनवाड़ी के जवानों ने नेपाल से भारत तस्करी की नीयत से लाए जा रहे 17 मवेशियों को जप्त करने में सफलता पाई है। जानकारी के अनुसार एसएसबी डी कंपनी कंचनवाड़ी के जवान रविवार की संध्या लगभग साढ़े चार बजे सीमा पर गश्ती कर रहे थे।तभी जवानों ने सीमा स्तंभ संख्या 146 के समीप कुछ लोगों को नेपाल से भारतीय क्षेत्र में मवेशियों के साथ प्रवेश करते देखा।जब मवेशियों को ला रहे लोग सीमा से लगभग सौ मीटर अंदर प्रवेश किया तब जवानों ने उन लोगों को खदेड़ा। एसएसबी को देखते ही वे लोग सभी मवेशियों को छोड़ पुन: नेपाल की ओर भाग गए।तब जवानों ने सभी 17 मवेशियों को अपने कब्जे में ले लिया।खबर लिखने तक सभी मवेशियों को कोढ़ोबाड़ी थाना के सुपुर्द करने की प्रक्रिया चल रही थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की...