अररिया, फरवरी 13 -- बथनाहा। एसएसबी 56वीं वाहिनी बथनाहा के बाह्य सीमा चौकी जी समवाय घुरना के कार्यक्षेत्र में गांव जटवारा राम टोला वार्ड नंबर 12 में भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 190/7 के नजदीक भारत साइड में तस्करी का यूरिया 70 बैग , बेलोरो मैक्स पिकअप- 01 नेपाल से इंडिया के तरफ लाया जा रहा था। इसे पेट्रोलिंग टीम द्वारा जब्त किया गया। इसमें पेट्रोलिंग कमांडर उप-निरीक्षक अंकित चौधरी व 05 अन्य कार्मिक शामिल थे। जब्त सामान के साथ एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...