हरिद्वार, सितम्बर 10 -- हरिद्वार, संवाददाता। जगजीतपुर क्षेत्र में मंगलवार देररात लोगों ने स्कूटी पर सवार एक युवक को पांच पेटी अवैध देसी शराब के साथ पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। राजा गार्डन गली नंबर एक में कांग्रेस पार्षद सुमित त्यागी और उनके साथियों ने मंगलवार की देररात एक युवक की गतिविधियों पर शक होने पर उसे रोका, तो स्कूटी की तलाशी में शराब से भरे टेट्रा पैक बरामद हुए। स्कूटी की आगे की सीट पर कम्बल से ढकी पेटियां और डिग्गी से भारी मात्रा में देसी शराब निकली, जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...