गुड़गांव, फरवरी 21 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। द्रोणाचार्य कॉलेज की 72वीं दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ। शुक्रवार को एथलेटिक्स में छात्र-छात्राओं ने दौड़ लगाई। जिसमें लड़कियों में तसलीमा और आर्यन कटारिया लड़कों में बेस्ट एथलीट चुने गए। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व प्रिंसिपल रणधीर सिंह ने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। इसमें 500 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में 100 मीटर रेस में कमल कुमार ने प्रथम व नवीन कुमार द्वितीय और अमित तृतीय, 200 मीटर और 400 मीटर में कमल कुमार ने प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं 200 मीटर में विशाल और राज श्रीवास्तव ने द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। कब्ज़ा किया। 400 मीटर में नवीन और अश्वनी, 800 मीटर में अंकित ने प्रथम, दीपांशु ने द्वित...