बांका, अप्रैल 10 -- बांका, नगर प्रतिनिधि। केंद्रीय रेशम बोर्ड केंद्रीय तसर अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान रांची एवं हस्तकारघा एवं रेशम निदेशालय, उद्योग विभाग, बिहार,पटना के संयुक्त तत्वाधान में बुधवार को चन्‍द्रशेखर सिंह नगर भवन, टाउनहॉल में तसर रेशम कृषि मेला का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन डीएम अंशुल कुमार, द्वारा किया गया। डीएम ने कहा कि तसर रेशम अपनी समृद्ध बनावट और प्राकृतिक, गहरे सुनहरे रंग के लिए मूल्यवान है। उन्‍होंने कहा कि भारत में तसर रेशम उद्योग से लाखों परिवार जुड़े हुए हैं जिनसे उनका परिवार चल रहा है। तसर रेशम उद्योग गरीब लोगों के आय सृजन के लिए रोजगार के अवसरों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। तसर उद्योग जल, जंगल,जमीन एवं पर्यावरण का संरक्षण में भी भूमिका निभाता है । इस मेले का उद्देश्य तसर रेशम उद्योग की नवीनतम तकनीकियों ए...