भागलपुर, सितम्बर 9 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। 'मेरा रेशम मेरा अभिमान (एमआरएमए) अभियान के अंतर्गत सोमवार को जगदीशपुर के पुरैनी में तसर रेशम धागाकरण एवं कताई पर आधारित तकनीकी प्रदर्शनी का कार्यक्रम चलाया गया। यह आयोजन रेशम तकनीकी सेवा केंद्र, भागलपुर द्वारा महाप्रबंधक सह सहायक उद्योग निदेशक, रेशम के सहयोग से सम्पन्न किया गया। कार्यक्रम में कुल 31 प्रतिभागियों की सक्रिय सहभागिता रही। जिसमें तसर रेशम की रीलिंग एवं कताई तकनीकों का व्यावहारिक प्रदर्शन प्रमुख आकर्षण रहा। इस मौके पर रेशम तकनीकी सेवा केंद्र भागलपुर के वैज्ञानिक-बी आकाश शर्मा ने 'मेरा रेशम मेरा अभिमान (एमआरएमए) अभियान के उद्देश्यों पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। उन्होंने भारत के रेशम क्षेत्र से जुड़े हितधारकों को सशक्त बनाने तथा कोसोत्तर प्रौद्योगिकी में मशीनों के प्रयोग को प्रोत्...