बक्सर, जुलाई 8 -- सांत्वना दुर्घटना के समय घर में केवल महिलाएं मौजूद थीं बिजली तार थोड़ा कटकर लोहे के तार से सटा है फोटो संख्या-13, कैप्सन- मंगलवार को परसनपा में करंट से हुई वृद्ध की मौत के बाद घटनास्थल पर परिजनों को सांत्वना देते ब्रह्मपुर विधायक शंभूनाथ यादव। सिमरी, एक प्रतिनिधि। प्रखंड के राजपुर परसनपाह पंचायत अंतर्गत तवकल राय के डेरा गांव में मंगलवार की सुबह दस बजे दारोगा यादव (उम्र 65) की करंट लगने से मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में मातम छा गया है। घटना कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि दारोगा यादव स्नान कर तार पर गीले कपड़े डाल रहे थे। इसी दौरान यह घटना हो गई। परिजनों ने बताया कि तार जहां पर बांधी गई हैं। उ...