नैनीताल, नवम्बर 18 -- नैनीताल। दो सप्ताह पूर्व तल्लीताल क्षेत्र से लापता महिला को पुलिस ने लखनऊ से सकुशल बरामद कर लिया है। महिला की काउंसलिंग के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया है। जानकारी के अनुसार, तीन नवंबर को तल्लीताल क्षेत्र की एक महिला अचानक घर से लापता हो गई थी। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। एएसआई अंजुला जॉन ने लखनऊ के हजरतगंज क्षेत्र से महिला को सुरक्षित बरामद कर लिया। पूछताछ में महिला ने बताया कि वह अपनी मर्जी से घर से गई थी। तल्लीताल थानाध्यक्ष मनोज नयाल ने बताया कि महिला की काउंसलिंग कर उसे परिवार को सौंप दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...