नैनीताल, जुलाई 1 -- नैनीताल। मोहर्रम का चांद दिखने के बाद तल्लीताल सिया समुदाय में मजलिसों का दौर शुरू हो चुका है। जिसमें मुरादाबाद सिरसी से आए मौलाना सैय्यद सादाब मेंहदी की ओर से मजलिसों को खिताब किया जा रहा है। सिया समुदाय के सदर फरमान अली खान ने बताया कि मजलिसों का सिलसिला 27 जून से चल रहा है और 6 जुलाई को संपन्न होगा। इसी दिन हरीनगर से मातमी जुलूस मोटापानी तल्लीताल तक निकाला जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...