नैनीताल, दिसम्बर 5 -- नैनीताल। तल्लीताल क्षेत्र निवासी 70 वर्षीय विजय साह ने अपने घर के ऊपरी मंजिल में अवैध निर्माण किए जाने को लेकर शुक्रवार को प्राधिकरण सचिव को शिकायती पत्र सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। शिकायत में बताया कि उनके घर के ऊपर बना सेट एक दंपति ने खरीदा था, लेकिन अब उनकी अनुमति के बिना उसी स्थान पर शौचालय बनाया जा रहा है। इसके अलावा, उनके घर के सामने लोहे का गार्डर लगाकर बालकनी का निर्माण किया जा रहा है, जिससे उनके घर में दरारें पड़ रही हैं। साथ ही लिंटर काटकर बिजली की तार बिछाई जा रही है। उनका कहना है कि यह सभी कार्य अवैध हैं और उन्होंने प्राधिकरण से तुरंत कार्रवाई कर निर्माण कार्य रोकने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...