नैनीताल, जुलाई 13 -- नैनीताल। तल्लीताल बाजार क्षेत्र में पेयजल संकट फिर खड़ा हो गया है। बीते कुछ दिनों से पानी का दबाव कम होने से लोगों के घरों की टंकियां नहीं भर पा रही हैं। इससे रोजमर्रा की जरूरतों में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई घरों में तो पिछले दो से तीन दिनों से पानी की एक बूंद भी नहीं आई है। स्थानीय निवासी कुसुम बिष्ट ने बताया कि सुबह नलों में बहुत कम फोर्स से पानी आता है, जिससे टंकी नहीं भर पाती। व्यापारी राजेंद्र मेहता ने बताया कि उनके घर और दुकान दोनों में पानी की दिक्कत हो गई है। पूरे दिन पानी की चिंता लगी रहती है। जल संस्थान को इस पर तुरंत ध्यान देना चाहिए। जल संस्थान के एई रमेश गर्ब्याल ने बताया कि जल संस्थान रोज 2 घंटे सुबह और 2 घंटे शाम पानी का सप्लाई करता है। हालांकि पानी में फोर्स न होने की वजह से दो से तीन मंजिल...