नैनीताल, जुलाई 30 -- नैनीताल। तल्लीताल स्थित चुंगी के सौंदर्यीकरण की मांग को लेकर सभासद पूरन बिष्ट ने बुधवार को डीएम वंदना को ज्ञापन सौंपा। बताया कि टोल वर्षों से उपेक्षित स्थिति में है। नगर में प्रवेश करने वाले पर्यटकों को सबसे पहले इसी स्थान से गुजरना पड़ता है, जिससे शहर की पहली छवि बनती है। कहा कि इसे मल्लीताल पुलिस चौकी की तर्ज पर आधुनिक डिजाइन व आकर्षक स्वरूप में पुनर्निर्मित करना आवश्यक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...