नैनीताल, अगस्त 27 -- नैनीताल। तल्लीताल थाने के नए थानाध्यक्ष मनोज नयाल ने बुधवार को पदभार ग्रहण कर लिया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने को स्थानीय लोगों से वार्ता की जाएगी। उन्होंने सड़क किनारे अवैध पार्किंग पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बताया कि युवाओं, छात्रों और कारोबारियों के साथ बैठक कर नशे के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखना उनकी प्राथमिकता होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...