चम्पावत, नवम्बर 5 -- टनकपुर। जय मां पूर्णागिरि स्पोर्ट्स क्लब की ओर से क्रिकेट प्रतियोगिता जारी है। बुधवार को तल्लादेश ने पिथौरागढ़ की टीम को हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एसटीए पिथौरागढ़ ने निर्धारित 15 ओवर में 65 रन बनाए। सुशील ने सर्वाधिक 15 रन बनाए। तल्लादेश के शिवम ने तीन विकेट लिए। जवाब में तल्लादेश ने पांच विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। रोहित भट्ट ने 26 रन बनाए। पिथौरागढ़ के राहुल ने चार विकेट लिए। मैच के निर्णायक सुनील महर और दीपक चंद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...