गोंडा, मई 10 -- करीब 10 मिलियन यूनिट जिले में और खपत शहर के साथ गांवों को कटौती मुक्त पर मंथन तेज गोण्डा, संवाददाता। चढ़ते पारे और तल्ख धूप ने बिजली की मांग में इजाफा कर दिया है। करीब दस मिलियन यूनिट बिजली की जिले में खपत और बढ़ गई है। हालांकि इसके साथ ही विभाग की ओर से शहरों के साथ गांवों को कटौती मुक्त रखने पर मंथन तेज कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि अब तक मौसम अनुकूल होने के चलते जिले में बिजली सामान्य त्तौर पर 210 मिलियन यूनिट थी। अब जैसे जैसे तापमान का पारा चढ़ेगा या उमस बढ़ेगी, उसी हिसाब से बिजली की मांग भी बढ़ेगी। जिले में करीब सवा चार लाख उपभोक्ताओं की सहूलियतों के लिए अभियंताओं को न सिर्फ कसा गया बल्कि रोजाना अपडेट भी लिये जा रहे हैं। बीते दिनों वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए पावर कार्पोरेशन के चेयरमैन आशीष गोयल ने 33 केवीए की ट्रिपिंग...