गिरडीह, दिसम्बर 7 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बिजली बथान गांव में तालाब में डूबने से शनिवार को एक बालक की मौत हो गई। मृतक बालक धनराज महतो का पांच वर्षीय इकलौता पुत्र सक्षम कुमार है। बताया जाता है कि शनिवार को धान काटने के लिए मां के साथ बालक भी खेत गया था। खेत मे मां धान काटने लगी और वह खेलने लगा। इस बीच वह खेत के बगल स्थित तालाब के पास चला गया। अचानक उसका पैर फिसल जाने से अबोध बालक तलाब मे डूब गया। मां को इस बात की भनक तक नहीं लगी। कुछ देर बाद मां अपने पुत्र को खोजने लगी और नाम लेकर उसे पुकारने लगी। इस बीच उसका पुत्र मौत के मांद में समां चुका था। मां उसकी खोजबीन करने लगी, लेकिन कहीं बच्चे का पता नही चला। तब खेत में धान काट रहे किसी अन्य लोगों ने बालक को तलाब में तैरता हुआ देखा। हल्ला होने पर गांव के लोग जमा हो गए। बच...