मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 30 -- बुढ़ाना। बुढ़ाना क्षेत्र के एक गांव में युवक ने पत्नी को तलाक देने के बाद निजी वीडियो वायरल कर दिए। वहीं युवती के भाई से पांच लाख रुपए की मांग की। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। क्षेत्र के एक गांव की महिला ने पुलिस को तहरीर दी। उसने बताया कि आठ माह पहले बेटी ने सहारनपुर के देवबंद थाना क्षेत्र के गांव अंबेहटा निवासी सद्दाम पुत्र अहसान से कोर्ट मैरिज की थी। आरोप है कि सद्दाम ने उनकी बेटी के साथ की निजी वीडियो बना ली। इसके बाद सद्दाम बेटी को प्रताड़ित करने लगा। 26 नवंबर को आरोपी ने एक समझौते के तहत तलाक दे दिया। इसके बाद आरोपी ने वीडियो उसके बेटे, दूसरी बेटी व अन्य लोगों को भेज दी। उसका बेटा सऊदी अरब में है। उसे सद्दाम ने धमकी दी है कि जब तक मुझे 5 लाख रुपये नहीं देगा तब तक वीडियो ...