नई दिल्ली, अप्रैल 27 -- निखिल पाठक नई दिल्ली। पटियाला हाउस कोर्ट में लंबित पति-पत्नी के बीच तलाक और भरण-पोषण के विवाद के मामले में अब एक नया मोड़ ले लिया है। पत्नी द्वारा बेटे को विदेश ले जाने की आशंका से परेशान पति ने कोर्ट में अर्जी दाखिल कर मदद की गुहार लगाई। सुनवाई के दौरान पति की ओर से अधिवक्ता रवि दराल ने अदालत को बताया कि याचिकाकर्ता की पत्नी ने अपने बेटे का पासपोर्ट हासिल कर लिया है। जबकि अदालत ने पिछली सुनवाई पर साफ निर्देश दिए थे कि मां को बच्चे का पासपोर्ट न सौंपा जाए। बावजूद इसके पासपोर्ट मां के हवाले कर दिया गया। इससे पति को आशंका है कि उनकी पत्नी बेटे को भारत से बाहर ले जाकर मामले को अधिक उलझा सकती है। पति ने अदालत में अर्जी दाखिल कर गुहार लगाई कि बच्चे का पासपोर्ट जब्त किया जाए ताकि उनकी पत्नी उसे विदेश न ले जा सके। उनकी ओर...