फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 13 -- फर्रुखाबाद। मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने जिलाधिकारी को एक प्रार्थना पत्र भेजा। इसमें कहा है कि उसकी शादी वर्ष 2018 में शमसाबाद के मोहल्ले में रहने वाले युवक के साथ हुयी थी। शादी के बाद से पति के अलावा अन्य ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने लगे। कई दिन तक भोजन भी नही दिया। यही नही मिट्टी का तेल डालकर जान से मारने का प्रयास भी किया गया। लेकिन मैने अपने बच्चों के भविष्य को देखते हुये सब कुछ बर्दाश्त किया। पिछले माह शाम के समय पति, सास, देवर ने एकराय होकर मारपीट की और कोरे स्टांप पर हस्ताक्षर करा लिये। फिर अपने हाथों से उस पर तलाकनामा लिखकर दे दिया और कहा कि जब तक एक लाख रुपया लेकर नही आओगी तब तक नहीं रखेंगे। दूसरी शादी के लिए भी धमकी दी गयी। महिला ससुरालीजनो के रवैये से परेश...