जमशेदपुर, मई 17 -- गोविंदपुर बाजार स्थित नेहा मेडिकल के सामने बाजार से लौट रहे अंकित और नवनीत पर हुए हमले में पुलिस ने शनिवार तड़के आरोपी के घर पर छापमारी की है। घटना को लेकर 15 मई को एक मामला दर्ज किया गया है। छोटा गोविंदपुर पटेलनगर निवासी नवनीत कुमार ने शिकायत में कहा है कि 11 मई की शाम 6 बजे वह अपने साथी अंकित के साथ बाजार से लौट रहा था। इसी दौरान अमित कुमार उर्फ चिकना ने रास्ते में रोककर उस पर तलवार से हमला कर दिया। हमले में नवनीत के सिर पर गंभीर चोट आई, जिसके बाद उसे टीएमएच में भर्ती कराया गया। इलाज के बाद 15 मई को गोविंदपुर थाना में मामला दर्ज किया गया। उसके बाद आरोपी की तलाश में छापेमारी की गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...