बिहारशरीफ, अक्टूबर 8 -- बिन्द थाना क्षेत्र के जखौर गांव में हुई घटना बिन्द, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के जखौर गांव में शनिवार की रात बदमाशों ने तलवार से एक युवक की गर्दन काट दी। जख्मी मुरारी केवट के 30 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां से बेहतर इलाज के लिए बिहारशरीफ रेफर किया गया है। इस मामले में अब तक प्राथमिकी के लिए आवेदन नहीं दिया गया है। ग्रामीणों की माने तो गांव में मां दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के मौके पर मेला लगा था। छोटू ने मेले में फास्ट फूड की दुकान लगायी थी। इधर, गांव में छोटू के गोतिया के युवक का दूसरे पक्ष से विवाद हो गया। आपसी रंजिश में मारपीट होने लगी। दूसरे पक्ष के एक युवक ने तलवार निकाल लिया। यह देखकर छोटू के गोतिया का युवक घर भाग गया। उसी समय छोटू अपनी दुकान समेटकर घर लौट रहा था। बद...