कन्नौज, जनवरी 24 -- छिबरामऊ, संवाददाता। नगर के मोहल्ला बजरिया की डाकघर से अस्पताल रोड जाने वाली गली में देर रात बाइक पर सवार तीन युवकों की तलवार लहराते गतिविधियां सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं। यह नजारा देख लोगों में भय और दहशत व्याप्त है। मामले की कोतवाली पुलिस से भी शिकायत की गई है। मोहल्ला बजरिया की इस मुख्य गली में पूर्व मंत्री व भाजपा विधायक अर्चना पांडेय का भी आवास है। इसके अलावा पूर्व पालिकाध्यक्ष राजीव दुबे के साथ-साथ कई प्रमुख सराफा व्यवसायी और व्यापारी नेताओं के घर हैं। शुक्रवार की रात एक बाइक पर सवार तीन युवक जिनमें एक युवक बाइक चला रहा था, जबकि पीछे बैठे अन्य दोनों युवकों के हाथ में तलवार थी। वह फल गोदाम वाली गली से निकलकर तेजी से सपा नेता विवेक विक्रम सिंह चौहान के आवास के सामने वाली गली तक गए और फिर वहां से पैदल वापस निकले। ...