गाज़ियाबाद, जनवरी 22 -- -विजयनगर थानाक्षेत्र में बच्चों को लेने सुसराल गए युवक ने कॉलोनी के कुछ लोगों पर आरोप लगाया -पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप, कोर्ट के आदेश पर सात लोगों के खिलाफ लूट का केस दर्ज गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। विजयनगर थानाक्षेत्र की माता कॉलोनी स्थित ससुराल में गए युवक ने कुछ लोगों पर जानलेवा हमला कर लूटपाट करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में युवक ने कोर्ट के आदेश पर सात लोगों के खिलाफ हमले और लूट का केस दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद मामले में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। राहुल विहार प्रथम निवासी भीम सिंह का कहना है कि छह दिसंबर 2025 की रात करीब पौने 11 बजे वह अपनी ससुराल माता कॉलोनी में पत्नी और बच्चों को लेने गया था। इसी दौरान वह अपनी अर्टीका कार खड़ी कर रहा था, तभी कॉलोनी में रहने वाले कुछ लोग अचानक ...