मोतिहारी, मई 18 -- मोतिहारी,नप्रि। कहते हैं अगर आपमें प्रतिभा व कठिन परश्रिम का जज्बा हो तो सफलता आपके कदम चुमती है। इसे सही साबित किया है जिले के रवि कुमार यादव ने। उन्होंने तलवारबाजी खेल में अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है। अब तक कई बड़े प्रतियोगितायों में पदक झटकने वाले रवि ने हाल ही में भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा खेल विभाग, बिहार पटना एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के संयुक्त तत्वावधान में राजगीर खेल परिसर, राजगीर, नालन्दा में 11 मई से 15 मई तक आयोजित खेलो इण्डिया यूथ गेम्स 2025 के तलवारबाजी प्रतियोगिता में कांस्य पदक हासिल किया है| खेलो इण्डिया यूथ गेम्स में तलवारबाजी खेल में बिहार राज्य को केवल एक मेडल प्राप्त हुआ है। पूर्वी चम्पारण तलवारबाजी संघ के सचिव अप्पु कुमार ने बताया कि खिलाड़ी रवि को तलवारबाजी के ईपी एकल स्पर्धा...