फरीदाबाद, मई 26 -- फरीदाबाद। हरियाणा खेल विभाग की तरफ़ से जिला में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए सेक्टर-31 स्थित इंडोर स्टेडियम में तलवारबाजी खेल प्रशिक्षण केन्द्र पर खेल नर्सरी की स्थापना की जा रही है। इसके तहत 28 मई 2025 (बुधवार) को दोपहर 03:00 बजे ट्रायल आयोजित किए जाएंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला खेल अधिकारी आशा रानी ने बताया कि इच्छुक खिलाड़ी निर्धारित समय पर ट्रायल के लिए सेक्टर-31 स्थित इंडोर स्टेडियम में उपस्थित हों। नर्सरी में दो आयु वर्गों में 8 से 14 वर्ष तथा 15 से 19 वर्ष के खिलाड़ियों को प्रवेश दिया जाएगा। ट्रायल में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को अपने साथ आधार कार्ड एवं जन्म प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से लाना होगा। चयनित खिलाड़ियों को नियमित प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, 8 से 14 वर्ष के खिलाड...