नई दिल्ली, जुलाई 3 -- दिल्ली में 15 वर्ष पुरानी पेट्रोल और 10 वर्ष पुरानी डीजल गाड़ियों की धर-पकड़ जारी है। तर्क यह दिया जा रहा है कि इतने वर्षों से अधिक पुराने वाहन ज्यादा कार्बन उत्सर्जन करते हैं। एक बार सुनने में तो यह सही लगता है कि 15 वर्ष पुराने वाहन खटारा हो गए होंगे, उनको हटा ही देना चाहिए। मगर बात सिर्फ इतनी नहीं है। निर्भर यह करता है कि वाहन इन वर्षों में चला कितना? उसका रख-रखाव कैसा रहा? क्या पांच वर्ष कम रख-रखाव वाले और 20 वर्ष बहुत अच्छी देखभाल वाले वाहन की स्थिति समान हो सकती है? मुमकिन है, 20 वर्ष वाले वाहन की स्थिति अच्छी भी हो। वैसे भी, कार्बन उत्सर्जन/ प्रदूषण फैलाने के लिए गाड़ी की फिटनेस देखी जानी चाहिए या उसकी अवधि? प्रदूषण सर्टिफिकेट आखिर क्यों बनाए जाते हैं? एक मध्यम या निम्न मध्यवर्गीय परिवार पाई-पाई जोड़कर गाड़ी ख...