अमरोहा, सितम्बर 12 -- हसनपुर, संवाददाता। रहरा थाना क्षेत्र के गांव में घर में घुसते ही युवक को सांप ने डस लिया। हालत बिगड़ने पर उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया। समय से इलाज मिलने पर जान बच गई। रहरा थाना क्षेत्र के गांव तरौली निवासी राहुल नागर बुधवार देर रात नोएडा से घर लौटे थे। बताया जाता है कि घर में घुसते ही अचानक सांप ने उन्हें काट लिया। चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। आनन फानन राहुल को रहरा के सीएचसी में भर्ती कराया। उपचार के बाद हालत में सुधार बताया जा रहा है। वहीं गांव के बीच में तालाब होने के चलते बारिश के कारण गांव में सांप और अन्य जहरीले जीव-जंतुओं के निकलने से दहशत का माहौल है। ग्रामीण लगातार तालाब की सफाई के लिए प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। वहीं गांव में सांप के काटने की ...