मुजफ्फरपुर, जून 2 -- मुशहरी, हिसं। तरौरा चौक पर रविवार की देर रात बंद घर से चोरों ने लाखों रुपए के आभूषण सहित अन्य सामान की चोरी कर ली। चोर गृहस्वामी की बाइक स्टार्ट कर भागा तो उसके भांजे मो. सिराज ने पीछा किया। इसी दौरान बाइक फिसल कर पोल से टकरा गई। हालांकि, चोर भागने में सफल रहा। सुबह डायल 112 की टीम पहुंचकर मामले की छानबीन की। परिजनों ने पुलिस को बताया कि दस लाख से ऊपर के आभूषण सहित अन्य सामान की चोरी की। थानाध्यक्ष रंजीत कुमार गुप्ता ने बताया कि चोरी की सूचना मिली है। आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। सरपंच वसी अहमद ने बताया कि गृहस्वामी नागपुर से ट्रेन पकड़ लिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...