बिहारशरीफ, नवम्बर 11 -- कतरीसराय, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के तरौनी प्राथमिक विद्यालय से बदमाशों ने मध्याह्न भोजन की सामग्री चोरी कर ली। प्रधान शिक्षिका दीपशिखा ने इस संबंध में थाने में आवेदन दिया है। आवदेन में सात बोरा चावल, पांच लीटर सरसों का तेल, दाल, आलू व मसाला चोरी होने का जिक्र किया गया है। प्रधान शिक्षिका ने बताया कि मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने फोन से घटना की जानकारी दी। विद्यालय के स्टोर रूम का ताला तोड़कर बदमाश सामग्री चोरी कर लिया। विद्यालय का दस्तावेज भी इधर-उधर बिखरा हुआ था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...