छपरा, अक्टूबर 9 -- तरैया। स्थानीय थाना पुलिस ने संग्रामपुर गांव में छापेमारी कर भारी मात्रा में स्प्रिट शराब बरामद की है। पुलिस टीम ने रावण मांझी के दलान में छापेमारी की कार्रवाई के दौरान 32 प्लास्टिक डब्बों में भरी कुल 832 लीटर स्प्रिट बरामद की। पुलिस को देख शराब विक्रेता मौके से फरार हो गए। इस संबंध में थाने के पुअनि अजय कुमार ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में शराब विक्रेता रावण मांझी (संग्रामपुर) एवं परसा थाना क्षेत्र के परसा निवासी पप्पू कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। भूमि विवाद में मारपीट में सात लोग घायल ,एक रेफर तरैया ।थाना क्षेत्र के तीन गांवों में भूमिविवाद में हुई मारपीट में छह लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। घायल लौवा निवासी युवक निखिल कुमार का रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर छपरा सदर अस्पताल म...