छपरा, नवम्बर 20 -- तरैया। थाना क्षेत्र के चंचलिया और सरेया बसंत गांव में भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में नौ लोग घायल हो गए। चंचलिया के राजगीर राउत और बुन्नीलाल राउत को रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। अन्य घायलों सुबास राउत, साविता देवी, नागेंद्र राउत, गुड्डू राउत, कुंदन कुमार, प्यारचंद राउत तथा सरेया बसंत के देवनाथ सिंह का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोग गंभीर रूप से घायल, एक रेफर तरैया। थाना क्षेत्र के विभिन्न सड़कों पर हुए अलग-अलग हादसों में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। तरैया के मंटू कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया। वहीं आकुचक गांव के राहुल कुमार तथा चकिया (डोरीगंज) के प्रकाश कुमार का इलाज रेफरल अ...