छपरा, सितम्बर 14 -- इसुआपुर, एक संवाददाता। तरैया विधानसभा क्षेत्र में विकास के कार्य अन्य कई विधानसभा क्षेत्रों से कई गुना अधिक हुए हैं। तरैया को मॉडल विधानसभा बनाने के क्षेत्र में मैं प्रयासरत हूं। उक्त बातें स्थानीय विधायक सह बिहार विधानसभा में सत्तारूढ़ दल के उपमुख्य सचेतक जनक सिंह ने डोईला स्थित तरैया विधानसभा भाजपा के प्रधान कार्यालय पर संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि बाबा देवरहवा बाबा कॉलेज तरैया के पास कृषि महाविद्यालय बनेगा। इसके लिए 37.5 एकड़ भूमि का अधिग्रहण भी हो गया है। कागजी प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है। अब केवल निविदा होनी बाकी है। पानापुर प्रखंड के चंचलिया दियारा से मुजफ्फरपुर को जोड़ने वाली गंडक नदी पर 579.4 करोड़ की लागत से पुल निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है। वही बंगरा- रेवा घाट पुल तक का सड...