छपरा, सितम्बर 19 -- तरैया । प्रखंड के अरदेवा गांव में शुक्रवार को जदयू के पंचायत प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मुखिया सुशील कुमार सिंह के आवास पर विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मलेन कराने के लिये जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक हुई । जदयू नेता ने बताया कि उक्त सम्मेलन में प्रखंड इसुआपुर ,पानापुर व तरैया प्रखंड के सक्रिय कार्यकर्ता भाग लेंगे। बैठक में प्रखंड अध्यक्ष ज्वाला प्रसाद,राजकुमार कुशवाहा,मुकेश मांझी,मिथलेश सिंह ,जशवंत सिंह व अन्य शामिल थे। महिला को मारपीट कर किया घायल तरैया । थाना क्षेत्र के चैनपुर खराटी गांव में पूर्व की दुश्मनी के कारण एक महिला को शुक्रवार को मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया गया है। पीड़िता संजू देवी का उपचार रेफरल अस्पताल में चल रहा है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। शिविर में सात महिलाओं का हुआ बंध्याकरण तरैया। तर...